नियंत्रण में आने लगा है देश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा, 488 लोगों की मौत, जानें राज्यवार मामले

नियंत्रण में आने लगा है देश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा, 488 लोगों की मौत, जानें राज्यवार मामले

सेहतराग टीम

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना वायरस (Corona Virus Cov-19) लगभग सभी देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। दुनियाभर में 20 लाख 78 हजार 605 लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं। इनमें 139515 लोगों की मौत हो चुकी है। जहां एक तरफ पूरी दुनिया के वैज्ञानिक इसका इलाज ढूढ़ने में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ सरकारें और स्वास्थ्य विभाग कोरोना से बचाव करने के लिए पूरी तरह से हरकत में हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार शनिवार की शाम तक भारत में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव पीड़ितों की संख्या 12289 पहुंच चुकी है। भारत में मौजूद विदेशी मरीजों की संख्‍या 76 है। एक्‍ट‍िव पीड़‍ितों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं। अभी तक  2014 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस संक्रमण से 488 लोगों की मौत हुई है। एक माइग्रेटेड मरीज को मिलाकर देश में कोरोना के कुल कन्‍‍‍‍‍फर्म 14792 मामले हैं।

पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो देश भर में कोविड19 के 957 नए मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में 248 मरीजों में कोरोना ठीक हो गया है और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 24 घंटे में 36 और मरीजों की मौत हो गई है। शुक्रवार की तुलना में शनिवार की शाम 5 बजे तक केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की वेबसाइट पर आए आंकड़ों की मानें तो 24 घंटे में नए मरीजों की संख्‍या में कमी आई है। मंगवार को 1463 नए मरीज सामने आए थे जबकि बुधवार को 1118 नए मरीज सामने आए थे। इसके मुकाबले गुरुवार को 926 ही नए मरीज सामने आए। शुक्रवार को ये संख्‍या 1076 पहुंच गई जबकि शनिवार को ये संख्‍या 957 रही है। यानी पिछले पांच दिनों में नए मरीजों के बढ़ने की दर में ज्‍यादा उलटफेर नहीं हुआ है। ये स्थिति तब है जबकि देश में टेस्‍ट की संख्‍या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और अब प्रतिदिन करीब 30 हजार लोगों की कोरोना जांच हो रही है।  

शनिवार की शाम तक जिन राज्‍यों में सबसे अधिक नए मामले सामने आए हैं उनमें गुजरात में 251, यूपी में 123, महाराष्‍ट्र में 118, राजस्‍थान में 98, दिल्‍ली में 67, तमिलनाडु में 56, तेलंगाना में 48 और मध्‍य प्रदेश में 47 मामले शामिल हैं। यानी शनिवार को 957 नए मामले आए हैं उनमें से 808 मामले इन्‍हीं आठ राज्‍यों से आए हैं। वैसे इन सभी राज्‍यों में भी नए मामले सामने आने की रफ्तार कम हुई है। फ‍िर भी अगले कुछ दिन देश के लिए महत्‍वपूर्ण हैं क्‍योंकि पिछले तीन दिनों में करीब 80 हजार सैंपल लिए गए हैं और इनकी रिपोर्ट अब आनी शुरू होगी। यदि तब भी मामले इसी तरह कम आए तो ये माना जाएगा कि देश ने इस महामारी पर नियंत्रा पाने में कामयाबी हासिल कर ली है।

पढ़ें- कोरोना वायरस की हर जानकारी और मदद के लिए यहां देखें राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

राज्य

कुल मामले

ठीक हो चुके

मौतें

आंध्र प्रदेश

603

42

15

अंडमान एंड निकोबार आइसलैंड

12

11

0

अरुणाचल प्रदेश

1

0

0

असम

35

9

1

बिहार

85

37

2

चंडीगढ़ 

21

9

0

छत्तीसगढ़

36

24

0

दिल्ली

1707

72

42

गोवा

7

6

0

गुजरात 

1272

88

48

हरियाणा

225

43

3

हिमाचल प्रदेश 

38

16

1

जम्मू एंड कश्मीर 

328

42

5

झारखंड

33

0

2

कर्नाटक

371

92

13

केरल

396

255

3

लद्दाख

18

14

0

मध्य प्रदेश 

1355

69

69

महाराष्ट्र 

3323

331

201

मणिपुर

2

1

0

मेघालय

11

0

1

मिजोरम

1

0

0

नागालैंड

0

0

0

ओडिशा

60

21

1

पुुडुचेरी

7

3

0

पंजाब

202

27

13

राजस्थान

1229

183

11

तमिलनाडु

1323

283

15

तेलांगना

791

186

18

त्रिपुरा

2

1

0

उत्तराखंड

42

9

0

उत्तर प्रदेश 

969

86

14

वेस्ट बंगाल

287

55

10

भारत में कुल मामले

14792

2015

488

 

इसे भी पढ़ें-

कोरोना को लेकर क्या है भारत की तैयारी, कितने अस्पताल, बेड और वेंटीलेटर हैं?

ब्रिटिश वैज्ञानिकों का दावा: सितंबर तक उपलब्ध हो जाएगी कोरोना की दवा

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।